News India24 uk

No.1 News Portal of India

इसराइल में नौकरी के लिए UP में लंबी कतार, 1 लाख 37 हजार तक सैलरी

देश भर में कई लोग इजराइल में नौकरी करने के लिए आवेदन दे रहे हैं. दरअसल भारत सरकार और इजराइल की सरकार में एमओयू हुआ है कि इसराइल में टीम बार बेंडर, मेसन, टाइलर और शटरिंग, बढ़ई जैसी नौकरियों के लिए भारतीयों की भर्ती करके उन्हें इसराइल भेजेगी.

आवेदन करने के लिए लखनऊ के आईटीआई कॉलेज में भीड़ लगी है. यहां पर लोग अपने दस्तावेज लेकर पहुंचे हैं. उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित सहायक श्रमायुक्त कार्यालय से 10 हजार श्रमिकों की वैकेंसी‌ जारी की गई है.

1 से 5 साल के लिए एग्रीमेंट होगा

जारी वैकेंसी के अनुसार श्रमिकों को 1 लाख 37 हजार सैलरी दिया जाएगा. जिनका एग्रीमेंट 1 साल से 5 साल के बीच का होगा. सहायक श्रमायुक्त कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक,योग्यता व अर्हताएं बेसिक अंग्रेजी की जानकारी, बोलना और समझना आता हो. निर्माण की ड्राइंग को पढ़ने की योग्यता भी आनी चाहिए. उपरोक्त निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजे जाने की कार्रवाई एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए श्रम एवं सेवायोजन और व्यावसायिक शिक्षा विभाग ने की है.

हाई पैकेज के लिए उम्मीदवार जा रहे हैं भारत से दूर

सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि सिरेमिक टाइल्स, प्लास्टरिंग, फ्रेमवर्क, शटरिंग, कारपेंटर, आयरन वेल्डिंग के श्रमिकों के लिए वैकेंसी निकाली है. ये काम करने वाले लोग बताते हैं कि इजराइल में हाई पैकेज दिए जा रहे हैं, भारत में उन्हें उतनी सैलरी या पैसे नहीं मिल पाते हैं, इसलिए ज्यादा कमाई हो सके इसलिए वे जाना चाहते हैं. इस वैकेंसी के लिए 21 से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग के आवेदन कर सकते हैं. साथ ही 2 से 3 साल का अनुभव भी मांगा गया है.

error: Content is protected !!