News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग टीम ने सात करोड़ रुपये किए सीज

देहरादून, 18 मार्च उत्तराखंड राज्य में निर्वाचन आयोग की टीमों ने एक मार्च से अब तक शराब और नकद लगभग सात करोड़ रुपये सीज किए हैं, जो एक जगह से दूसरी जगह ले जाए जा रहे थे।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने सोमवर को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि उत्तराखंड में आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न जिलों में लगातार कार्रवाई हो रही है। 16 से 17 मार्च तक 40 हजार जगह से पोस्टर-बैनर हटाए गए हैं, जबकि आचार संहिता से पहले सात करोड़ रुपये नकद आदि बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सभी विभागों की मदद से कार्रवाई की जा रही है। चुनाव में पैसे का अवैध इस्तेमाल न हो, इसके लिए यह कार्रवाई की जा रही है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 24 घंटे की रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि रोजाना मीडिया से संवाद किया जाएगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: