News India24 uk

No.1 News Portal of India

करोड़ों की लागत से बन रही सीसी रोड के नीचे 1 मीटर नाले को किया एक फिट के पाइप में तब्दील

विकासनगर: सिंचाई विभाग की करोड़ों की लागत से बनाई जा रही 500 मी सीसी रोड के बीच में अंडर पासिंग 1 मी. नाले की सप्लाई के लिए डाला 1 फुट का पाइप जिससे नगर पालिका हरबर्टपुर को नहीं है कोई दिक्कत।

आपको बता दें की सिंचाई विभाग के द्वारा हरबर्टपुर नगर पालिका बीकानेर स्वीट शॉप से लेकर राठौर वाशिंग पॉइंट तक 500 मी सीसी रोड लगभग पौने तीन करोड रुपए की लागत से बनाई जा रही है जिसमें सीसी रोड निर्माण के साथ-साथ दोनों और ड्रेनेज भी बनाई जानी है। सीसी रोड निर्माण के शुरुआती हिस्से में लगभग 15 से 20 फीट क्रॉसिंग एक नगर पालिका का नाला जिसकी चौड़ाई लगभग एक सवा मीटर है जो लोगों के घरों के आगे से निकल रहा है इस नाले की क्रॉसिंग के लिए कार्यदाई संस्था ने 15 से 20 फीट क्रॉसिंग के लिए एक फीट का पाइप बीच में डाल दिया है जबकि नाले की चौड़ाई एक सवा मीटर है अब जो कार्यदाई संस्था 20 से 25 फीट क्रॉसिंग में एक सवा मीटर नाले को एक फिट के पाइप में बदल सकती है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं उक्त कार्यदाई संस्था के द्वारा पौने तीन करोड़ की सड़क और ड्रेनेज में क्या-क्या अनियमितताएं बरती जाएंगी यह समय ही बताएगा लगभग 200 मी. सड़क का निर्माण पूर्ण हो चुका है जिस पर हमारी नजर बनी रहेगी।

जब इस बाबत हरबर्टपुर के EO भजनलाल से फोन पर बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि हमें इस बात से कोई लेना देना नहीं है यह काम सिंचाई विभाग कर रहा है आप उनसे बात करिए अब कल को नगर पालिका के लोगों को अगर दिक्कत आती है और जो आना वास्तविक है क्योंकि 1 मी नाले का पानी एक फिट के पाइप में किस तरह से पास हो जाएगा जबकि उस पानी में गंदगी और कचरा भी होता है जो पाइप में फंसकर पानी को चौक कर देगा और हरबर्टपुर नगर पालिका में लोगों के घरों के आगे गंदा पानी भरा पाया जाएगा और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा तब क्या वह इसकी शिकायत लेकर सिंचाई विभाग में जाएंगे या नगर पालिका के दफ्तर में यह बात शायद हरबर्टपुर के EO भजनलाल नहीं जानते होंगे।

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!