विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र से एक 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार सदमे में है।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता की मां के द्वारा बताया गया कि 15 साल की नाबालिक लड़की को लगभग डेढ साल से शाबिर मलिक पुत्र कामिल मलिक निवासी केदारावाला थाना सहसपुर देहरादून पीछा कर परेशान कर रहा है जिसके द्वारा मेरी पुत्री जो 15 साल की है पिछले साल अप्रैल के महीने मे डरा धमकाकर बलात्कार किया है और उसने मेरी बेटी को बोला कि यदि तूने किसी को बताया तो तेरी माँ के साथ भी गलत काम करुंगा मेरी बेटी के दिमाग मे बहुत डर पैदा हो गया है।
पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0स0 101/24 धारा 376(3) भादवि व 5/6 पोक्सो अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर तत्काल विवेचना म0उ0नि0 रश्मि रावत के सुपुर्द की गयी । प्रकरण नाबालिक से जुड़ा होने के कारण तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमे रवाना हुई । गिरफ्तारी हेतु रवाना टीम द्वारा आज दिनांक 01.04.24 लांघा रोड शीतला नदी के पुल के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।