News India24 uk

No.1 News Portal of India

जिला अधिकारी/निर्वाचन अधिकारी सोनिका सिंह ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, स्ट्रांग रूम की 24 घंटे निगरानी

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के तहत रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से मतदान पार्टियां रवाना होंगी। इसके साथ-साथ, यहां ईवीएम को विधानसभावार रखने के लिए स्ट्रांगरूम भी बनाए गए हैं।डीएम सोनिका ने शुक्रवार को यहां व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरों से स्ट्रांग रूम की 24 घंटे निगरानी के साथ कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए।

डीएम सोनिका ने रायपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज से मतदान पार्टियों की रवानगी के इंतजाम भी परखे। उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगे हुए कर्मचारियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ जरूरी सुविधाएं अभी से जुटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम जयभारत सिंह एवं रामजीशरण शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम-सदर हरगिरी, शालिनी नेगी, उप नगर आयुक्त नगर निगम गोपाल राम बिनवाल, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृति परमार समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। बता दें कि पूरे उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया होना है।देरादून न्यूज़ डेस्क!!!

error: Content is protected !!