News India24 uk

No.1 News Portal of India

ग्राम समाज की भूमि समतलीकरण कर किया अवैध कब्जा बरसाती नाले पर भी लगाया जा रहा आवैध पुश्ता

विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समाज की लगभग 10 बिघा भूमि पर जेसीबी नुमा बुल से समतलीकरण किया जा रहा है अवैध कब्जा और बरसाती नाले में बिना अनुमति पुस्ता लगाकर नाले की जमीन भी कब्जाई जा रही है ग्राम प्रधान और स्थानीय लोगों की कई शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कोई उचित कार्यवाही।

भूमाफियाओं के द्वारा लगातार सरकारी जमीनों और बरसाती खाली को अवैध रूप से कबजाया जा रहा है ऐसे ही एक मामला विकासनगर तहसील के ग्राम पंचायत मौजा हुकूमतपुर शंकरपुर का सामने आया है जहां एक भूमाफिया के द्वारा ग्राम समाज की लगभग 10 बीघा भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है साथ ही भू माफिया के द्वारा जमीन से लगता बरसाती नाले मैं भी बिना विभागीय अनुमति के एक पुस्ते का निर्माण कराया जा रहा है जिससे बरसाती नाले की भी भूमि को दबाने का कार्य भूमाफिया के द्वारा किया जा रहा है ।

प्रधान पति संजय सिंह के द्वारा बताया गया की एक भूमाफिया के द्वारा जिसमें खसरा नंबर 1915 ख, 1916, 1917, 1918 ,1920 ,1921, 1923 ,1924, 1925 लगातार 10 बीघा से अधिक भूमि पर कब्जा किया जा रहा है और बरसाती नाले में भी पुस्ता बनाने का काम अवैध रूप से किया जा रहा है उनके द्वारा कई बार मौके पर पहुंचकर इस आवैध कार्य को रुकवाया गया और एसडीएम विकासनगर को भी कई बार दूरभाष और व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से सूचना दे दी गई लेकिन कोई उचित कार्यवाही अब तक नहीं हो पाई है बल्कि जब भी भू माफिया को रोका जाता है तो वह बदतमीजी और गाली-गलौज पर उतारू हो जाता है और कहता है कि मैंने एसडीएम विकासनगर से अनुमति ली हुई है।

वही जब एसडीएम विकासनगर को फोन के माध्यम से जानकारी देनी चाही तो उन्होंने एक बार भी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा फिर जिलाधिकारी देहरादून को फोन के माध्यम से मामला संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और यहां तक की उक्त भूमाफिया के विरुद्ध ग्राम प्रधान से FIR दर्ज करवाने तक की सलाह दी गई।

विकासनगर तहसील क्षेत्र में भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह क्षेत्र में सरकारी जमीनों और बरसाती खालो पर ढूंढ ढूंढ कर कब्जा करते जा रहे हैं और संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह छुपा कर बैठे हैं ऐसे में भू माफियाओं के हौसले तो बुलंद होने ही है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: