News India24 uk

No.1 News Portal of India

एआरटीओ कार्यालय दलाली बंद करे,वरना मोर्चा करेगा इलाज-शर्मा…

एआरटीओ कार्यालय दलाली बंद करे,वरना मोर्चा करेगा इलाज-शर्मा बगैर दलाली एक इंच भी नहीं खिसकती फाइल ! दलाल चला रहे एआरटीओ कार्यालय | अधिकारी कदमताल करते घूम रहे दलालों के साथ| परिसर के भीतर खास दलाल के बैठने की है व्यवस्था |

विकासनगर : जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि एआरटीओ कार्यालय (उप संभागीय परिवहन) विकासनगर (ढालीपुर) दलालों की गिरफ्त में फंसा हुआ है, जिसका परिणाम यह है कि आमजन के काम कई -कई चक्कर काटने के बाद भी नहीं हो रहे हैं और दलालों और अधिकारियों को सुविधा शुल्क देकर काम फटाफट हो जाते हैं|

अधिकारी/कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते और अधिकारी दलालों के साथ कदमताल करते हुए परिसर में घूमते रहते हैं |काबिले गौर है कि अधिकारियों ने अपने परिसर की भीतर ही खास दलाल के बैठने तक की व्यवस्था कर रखी है, जिनके माध्यम से पूरा नेक्सस काम करता है |शर्मा ने कहा कि मोटर वाहन से संबंधित लाइसेंस व अन्य कार्यों में अधिकारियों द्वारा रोड़ा अटकाया जाता है, मजबूर होकर आमजन को दलालों का सहारा लेना पड़ता है |

आलम यह है कि अधिकारी सिर्फ उसी काम में रुचि लेते हैं, जिसमें इनको सुविधा शुल्क मिलता है | शर्मा ने कहा कि अगर अधिकारियों ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो अधिकारियों/ कर्मचारियों को कार्यालय में ही बंधक बनाकर जबरदस्त इलाज किया जाएगा |

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: