विकासनगर भीमावाला नौघाट पर यमुना नदी में जमकर हो रहा मशीनों से अवैध खनन जेसीबी लगाकर बनाए गए रास्ते स्थानीय प्रशासन की लग रही मिली भगत।
आपको बता दें कि भीमावाला नौघाट यमुना नदी में निर्माणधीन पुल के पास कोई किसी प्रकार का खनन पट्टा आवंटित नहीं है फिर भी रोजाना सैकड़ो ट्रैक्टर ट्रॉली जेसीबी नुमा टमटम मशीन से यमुना नदी में खुदाई कर दिन रात कर रहे आवैध खनन। दिन के उजाले में ही यमुना नदी में सैकड़ो ट्रैक्टर ट्रॉली कीड़े मकोड़े की तरह अवैध खनन करते देखे जा रहे हैं जिसे हर कोई देख सकता है बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभागों को आवैध खनन होता नहीं दिख रहा है यह खनन चोर रोजाना सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का चूना लगा रहे हैं मानो संबंधित विभाग ने भी इन खनन चोरों को यमुना नदी से खनन चोरी करने के लिए अपनी मौन सहमति दे दी हो। सरकार को हो रहे इस लाखों रुपए के नुकसान से स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभागों को कोई लेना देना नहीं है ।

