News India24 uk

No.1 News Portal of India

सीबीआई के नए निदेशक नियुक्त हुए महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस सुबोध कुमार जयसवाल

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को अंततः आज अपना नया बॉस मिल गया. आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के निदेशक के रूप में पदभार संभाल लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में सीबीआई निदेशक के चयन के लिए नियुक्ति समिति ने महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल के नाम पर मुहर लगायी थी.गौरतलब है कि यह पद फरवरी के पहले सप्ताह से तब से खाली पड़ा है, जब ऋषि कुमार शुक्ला ने अपना कार्यकाल पूरा किया था. उसके बाद से अपर निदेशक प्रवीण सिन्हा अंतरिम प्रमुख के रूप में प्रमुख जांच एजेंसी के मामलों को देख रहे हैं.

22 सितंबर 1962 को बिहार में जन्मे जायसवाल 1985 बैच के आइपीएस हैं.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: