News India24 uk

No.1 News Portal of India

बड़ी ख़बर : कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पढ़िए…

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत शिवलिंग पुराम हल्दूचौड निवासी क्रेशर कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। व्यापारी की पहचान अरविंद चौहान (45) के रूप में हुई है। मृतक कर्मचारी ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर स्थित एक क्रेशर में कार्यरत था।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रहीं हैं इधर पुलिस ने दो महिलाओं सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है जिनसे पुछताछ की जा रही है।

बताते चले कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत

हल्दूचौड चौकी स्थित शिवलिंग पुराम निवासी अरविंद चौहान की आज देर शाम अचानक तबियत बिगड़ गई जिसपर उनके कुछ परिचित उन्हें लालकुआं मुख्य बाजार स्थित विश्वास क्लानीक लेकर गए जहां उनकी हालत अधिक बिगाड़ गई जहां उपचार के दौरान अरविंद चौहान की मौत हो गई।

क्लानीक स्वामी द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद दो महिलाओं सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है जिनसे पुछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है। इधर क्रेशर कार्मी की हुई अचानक मौत के बाद लालकुआं के ट्रांसपोर्ट व्यापारी की भीड़ एकत्रित हो गई। हर कोई पुलिस से कार्मी की मौत की निष्पक्ष जाँच की मांग कर रहा है।

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!