News India24 uk

No.1 News Portal of India

विजिलेंस ने जिला आबकारी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false,"used_sources":{"version":1,"sources":[{"id":"335540152498900","type":"premium"}]}}

ऊधमसिंहनगर। जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को विजिलेंस की टीम ने 70 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र सिंह गुंज्याल ने बताया है की शराब कारोबारी से अधिभार उठान के नाम पर 10 प्रतिशत रिश्वत मांगने की लगातार शिकायतें मिल रही थी और विभाग को एक लिखित शिकायत भी मिली थी।जांच में मामला सही पाया गया। कारोबारी जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को ₹30000 पहले भी दे चुका था और 10 लख रुपए की शराब उठान में 10 प्रतिशत के हिसाब से उसे ₹70000 और देने थे।आज अशोक मिश्रा रिश्वत के ₹70000 लेते समय विजिलेंस की टीम द्वारा अरेस्ट कर लिए गए है।

विजिलेंस सूत्रों की माने तो विजिलेंस यह कार्रवाई तीन दिन पहले ही कर सकती थी परंतु अशोक मिश्रा दफ्तर नही आ रहे थे जिस वजह से कार्रवाई होने में विलंब हुआ है एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया है की अभी आधिकारिक रूप से गिरफ्तारी हो चुकी है और आरोपी को लेकर उनके घर व अन्य स्थानों पर भी सर्च की जाएगी।

error: Content is protected !!