News India24 uk

No.1 News Portal of India

दून पुलिस परिवार ने हर्षोल्लास के साथ मनाया “लोक पर्व हरेला

देहरादून, 16/07/2024

दून पुलिस परिवार ने हर्षोल्लास के साथ मनाया “लोक पर्व हरेला”

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र तथा एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पर्व के अवसर पर पुलिस लाईन तथा जनपद के समस्त थाना/चौंकियो पर वृहद स्तर पर फलदार व छायादार वृक्षों का किया गया वृक्षारोपण

आज 16/07/2024 को लोक पर्व हरेला के अवसर पर दून पुलिस द्वारा हरियाली का संदेश देते हुए वृह्द स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय तथा एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के अन्य उच्चधिकारियों के साथ पुलिस लाइन देहरादून में वृक्षारोपण कर आम जन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोक पर्व हरेला की शुभकामनाएं दी गई।

पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में देवभूमि युवा संगठन द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया, इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा भी पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया गया, कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन परिसर में लगभग 250 की संख्या में फलदार तथा छायादार वृक्षों का रोपण किया गया।

हरेला पर्व के अवसर पर एसएसपी देहरादून द्वारा रायपुर क्षेत्र में मालदेवता में भी वृक्षारोपण कर आम जन को अपने आस पास अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

हरेला पर्व के दौरान जनपद के सभी थाना/चौकी परिसर में वृहद स्तर पर पौधारोपण करते हुए पूर्व से लगे पौधों व क्यारियों का भी सौंदर्यकरण किया गया।

पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के अलावा देवभूमि युवा संगठन से आशिष नौटियाल (अध्यक्ष), दीपक नौटियाल (सचिव), भावना विश्वनाथ (एक्सक्यूटिव डायरेक्टर, बेर्निगाढ़ हाइड्रो पॉवर लिमिटेड) व अन्य पुलिस अधिकारी गण व आमजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!