चोर 2 मोबाईल फोन MI, रियल मी कम्पनी और 10600/- रुपये के साथ गिरफ्तार
देहरादून, 16/07/2024
14/7/2024 को अक्षय कुमार पुत्र जगदीश सिंह निवासी उत्तरांचल कॉलोनी गली नं0 01 विकासनगर जिला देहरादून ने थाना आकर 01 किता प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में घर में घुसकर 15 से 20 हजार रुपये एवं दो माबाईल फोन MI एवं रियल मी कम्पनी चोरी कर ले जाने सम्बन्धित दाखिल किया। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली विकासनगर में अन्तर्गत धारा -305(a) BNS में अभियोग पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना उ0नि0 सनोज कुमार कोतवाली विकासनगर के सुपुर्द की गयी।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अज्ञात चोरों की तलाश हेतु कोतवाली विकासनगर में पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा 15/07/2024 की रात्रि में अभियुक्त शुभम त्यागी पुत्र शिव कुमार त्यागी निवासी शिक्षक कॉलोनी रसूलपुर थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष को कैनाल रोड विकासनगर से मय चोरी किये गये सामान 02 मोबाईल फोन MI , रियल मी कम्पनी एवं 10600/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी माल के आधार पर अभियोग में धारा -317(2) BNS की बढोतरी की गई। अभियुक्त को आज न्यायालय पेश किया जा रहा है।
बरामद माल
01- 01 मोबाईल फोन रियल मी कंपनी
02- 01 मोबाईल फोन MI कम्पनी
03- 10600 रुपये।
नाम पता अभियुक्त
01-शुभम त्यागी पुत्र शिव कुमार त्यागी निवासी शिक्षक कॉलोनी रसूलपुर विकासनगर जिला देहरादून उम्र -29 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
01- मु0अ0सं0 -180/2015 धारा -379/411 भादवि
02- मु0अ0सं0 -215/2015 धारा -457/380/411 भादवि
03- मु0अ0सं0 -101/2016 धारा -379/411 भादवि
04- मु0अ0सं0 -103/2016 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट
05- मु0अ0सं0 -288/2018 धारा -8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट
06- मु0अ0सं0 -434/2018 धारा -380/411 भादवि
07- मु0अ0सं0 -481/2019 धारा -2/3 गैंगस्टर एक्ट
08- मु0अ0सं0 -80/2020 धारा -380/457/411 भादवि
09- मु0अ0सं0 -118/2023 धारा -380/457/411 भादवि
10- मु0अ0सं0 -456/2023 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट
11- मु0अ0सं0 -45/2024 धारा -380/457 भादवि
12- मु0अ0सं0 -237/2024 धारा -305/(ए)/317(2)BNS
पुलिस टीम
01-उ0नि0 सनोज कुमार कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून
02- उ0नि0 संदीप पंवार कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून
03-कानि0 783 इकरार कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून
04- कानि0 857 बृजपाल कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।