ऑक्सीजन का लंगर 🌳🌳🌳🌳🌳
आज 23/07/2024 को प्रातः 11 बजे प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट (पंजी) के नेतृत्व में आसन पुल के नजदीक सहारनपुर रोड़ पर स्थित एक स्थल पर पर लगभग 350 पौधों को वितरीत किया गया जिसमें 180 पौधे आम के , 70 लीची के , 50 अमरूद के , 30 नींबू के एवं 20 पौधे संतरे के उपलब्ध कराए और पौधे भी रोपित किए । उक्त स्थल पर विवेक आहूजा के द्वारा भी लगभग 2000 पौधे एवं वृक्षों को रोपित करने का लक्ष्य रखा गया हैं जिसमें ट्रस्ट द्वारा उनका सहयोग़ किया गया।
🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳
पछवादून क्षेत्र को हरा भरा बनाने की इस मुहिम में लगातार कार्यरत प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश चंद्र डालाकोटी , ट्रस्टी भूपेंद्र सिंह डोगरा , संयोजक रोहित चौहान, सचिव सुमित कुमार , डॉ. दीपक कुंजा वाले , पूर्व सैनिक द्वारिका जोशी , ट्रस्ट के सदस्य एवं उदय प्रताप सिंह , अक्षय व अन्य सहयोगी व साथी मौजूद रहे ।