News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस तथा MDDA की टीम द्वारा देहरादून में संचालित कोचिंग सेंटरो का किया गया औचक निरीक्षण…

 

 

पुलिस तथा एमडीडीए के संयुक्त टीम द्वारा देहरादून में संचालित कोचिंग सेंटरो का किया गया औचक निरीक्षण

 

कोचिंग सेंटरो के सुरक्षा मानकों का आंकलन करने हेतु एसएससी देहरादून द्वारा फायर विभाग तथा पुलिस को दिए निर्देश

जनपद देहरादून के कोचिंग सेन्टरो में सुरक्षा मानको का जायजा लेने हेतु आज 31-07-2024 को एम0डी0डी0ए0 तथा देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कोचिंग सेन्टरों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत राजपुर रोड, सहस्त्रधारा रोड तथा करनपुर क्षेत्र में स्थित लगभग 27 कोचिंग सेन्टरो का आकास्मिक निरीक्षण करते हुए कोचिंग सेन्टरों के Structure, Entry/ exit Point, basement तथा पार्किंग स्थल का जायजा लिया गया। इस दौरान कुछ कोचिंग सेन्टरों पर टीम को अनियमितताए मिली, जिन्हें दूर करने के लिए संबंधित कोचिंग सेंटर कोई हिदायत दी गई है।

उक्त अनियमिताओं के संबंध में जल्द ही शासन स्तर पर गठित की गई जाँच समिति के तत्वाधान में बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा, साथ ही नियम विरुद्ध संचालित होने वाले कोचिंग सेंटरों के विरुद्ध संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा मानकों के आंकलन हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा फायर विभाग की टीम गठित की गई है, जो सभी कोचिंग सेंटर का फायर ऑडिट कर अपनी रिपोर्ट समिति के समक्ष पेश करेगी।

error: Content is protected !!