News India24 uk

No.1 News Portal of India

बावड़ी मंदिर प्रकरण में हुई प्रेस वार्ता…

बावड़ी मंदिर प्रकरण में हुई प्रेस वार्ता

 

आज बावड़ी मंदिर प्रकरण पर एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें मंदिर महंत स्वामी जयानंद भारती, प्रवीण कुमार शर्मा, अंशुल शर्मा, विपिन पंवार, पूर्व प्रबंध समिति उपाध्यक्ष श्री दयाराम जी, पूर्व कोषाध्यक्ष सुंदर लाल, चंद्र शेखर, सतपाल, इसम सिंह, और शोभित ने हिस्सा लिया। इस वार्ता में बावड़ी मंदिर की वर्तमान स्थिति और चल रहे विवाद पर विस्तार से चर्चा हुई।

प्रेस वार्ता के दौरान, मंदिर महंत स्वामी जयानंद भारती जी ने मंदिर की वर्तमान स्थिति और प्रबंध समिति के नवीनीकरण में हो रही अनियमितताओं पर अपनी चिंता व्यक्त की। प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि फर्म्स सोसायटी एंड चिट्स कार्यालय देहरादून में रविंद्र चौहान द्वारा प्रस्तुत प्रबंध समिति नवीनीकरण 2024 में कई फर्जी दस्तावेज़ शामिल हैं।

 

विपिन पंवार और अन्य वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि रविंद्र चौहान द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज़ों में एक मृत व्यक्ति के नाम से फर्जी सहमति और त्यागपत्र शामिल किए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि नवीनीकरण प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी है।

 

पूर्व प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष दयाराम और पूर्व कोषाध्यक्ष सुंदर लाल ने बताया कि उनके भी फर्जी इस्तीफे और फर्जी सहमति पत्र रविंद्र चौहान द्वारा फर्म्स सोसायटी एंड चिट्स कार्यालय देहरादून में प्रस्तुत किए गए हैं। उन्होंने अपने अनुभव और दृष्टिकोण साझा किए, जो प्रकरण की गंभीरता को दर्शाता है। सतपाल, इसम सिंह जी, और शोभित ने भी अपने विचार और समर्थन प्रकट किए।

 

प्रेस वार्ता के अंत में, सभी उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर में मांग की कि इस प्रकरण की गहन जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि बावड़ी मंदिर की पवित्रता और सम्मान को बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

error: Content is protected !!