News India24 uk

No.1 News Portal of India

बड़ा हादसा:चीन में गैस पाइपलाइन में हुआ भीषण विस्फोट 12 की मौत 100 से ज्यादा घायल कयीं घर हुए तबाह

चीन में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां हुबेई प्रांत के शियान शहर (Shiyan City) में रविवार सुबह गैस पाइप फटने के बाद 12 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. आधिकारिक मीडिया के मुताबिक कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. यह विस्फोट झांगवान जिले के एक स्थानीय समुदायिक इलाके में सुबह करीब छह बजकर 30 मिनट पर हुआ. सरकारी चैनल ‘सीजीटीएन-टीवी’ ने खबर दी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर प्रसारित तस्वीरों और वीडियो फुटेज में कई घर जमींदोज दिखे और बड़े पैमाने पर मलबा हटाया जा रहा है.

हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने खबर दी कि विस्फोट शियान के यान्हु बाजार में हुआ है, जहां कई लोग नाश्ता कर रहे थे या बाजार में सब्जी खरीद रहे थे.

शहर के नगरपालिका कार्यालय ने घटना के बाद शुरू में कहा था कि कई लोग मलबे के नीचे दब गए हैं (Gas Explosion in China). इसके साथ ही घटना के पीछे का कारण भी नहीं पता है. इसके लिए जांच शुरू कर दी गई है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. लोगों की मौत मलबे में दबने के कारण हुई है.

एक दिन पहले भी हुआ हादसा

इससे एक दिन पहले चीन के गुइझोऊ प्रांत (Guizhou Province) में केमिकल कंपनी (Chemical Company) में जहरीली गैस की चपेट (Toxic Gas) में आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग बुरी तरह बीमार पड़ गए. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि प्रांतीय राजधानी गुइयांग (Guiyang) में पुलिस को तड़के सूचना मिली कि एक केमिकल कंपनी के पास कुछ लोग बेहोश पड़े हैं.

कैसे लीक हो गई गैस?

इस मामले में प्राथमिक जांच में पता चला कि एक वैन से मिथाइल फॉर्मेट लीक हो गया. ये हादसा तब हुआ, जब कंपनी के कर्मचारी वैन में से रसायन उतार रहे थे (Gas Leak Incidents). गाड़ी पर हुबेई प्रांत की लाइसेंस प्लेट भी लगी हुई थी. आठ लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, वहीं तीन घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने इस मामले में कहा कि आगे की जांच की जा रही है, ताकि गैस लीक की अन्य वजहों का पता लगाया जा सके.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: