विकासनगर तहसील प्रशासन के अंतर्गत ढकरानी गंग बावड़ी क्षेत्र मे किए गए पीर मजार की छत के ध्वस्तीकरण पर ढकरानी गांव के लोगों ने डॉट वाले पुल के पास एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी विकासनगर और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
आपको बता दें कि शुक्रवार को तहसील विकासनगर की टीम के द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर गंग बावड़ी क्षेत्र ढकरानी में एक पीर मजार की छत को जेसीबी के द्वारा गिरा दिया गया जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष उत्पन्न है ग्रामीणों का आरोप है कि उप जिलाधिकारी विकासनगर सौरभ सवाल ने धार्मिक द्वेष की भावना के चलते इस तरह की कार्यवाही को अंजाम दिया है।
ग्रामीणों का कहना था कि इस मजार की छत का ध्वस्तीकरण बिना किसी प्रकार के नोटिस दिए किया गया जबकि यह पीर मजार 100 वर्षों से भी अधिक समय पुराना है और ना ही यह कोई आबादी वाला क्षेत्र है या राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा क्षेत्र है फिर भी इस तरह की कार्यवाही करना बेहद ही निंदनीय है।
एडवोकेट सरफराज अली के द्वारा बताया गया कि ध्वस्तीकरण के लिए मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम से जब ध्वस्तीकरण के आदेश की कॉपी मांगी गई तो टीम के द्वारा कोई किसी प्रकार का आदेश नहीं दिखाया गया बल्कि यह कहा गया कि उप जिलाधिकारी विकासनगर के मौखिक आदेश पर हम ध्वस्तीकरण के लिए आए हैं आप लोग इस संबंध में एसडीएम विकासनगर से बात कीजिए लेकिन एसडीएम विकासनगर को कई बार फोन करने पर भी उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
आज शनिवार को काफी संख्या में ग्रामीण डाट वाले पुल के पास एकत्रित हुए और तहसील प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि धार्मिक द्वेष की भावना के चलते कार्य करने वाले उप जिलाधिकारी विकासनगर को बर्खास्त किया जाए ग्रामीणों का आरोप था कि धार्मिक द्वेष की भावना के चलते एक अधिकारी का कार्य करना संप्रदायिकता को बढ़ावा देता है जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो सकता है।