News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड : विजिलेंस ने कर्णप्रयाग के आबकारी निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा…

आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, विजिलेंस की कार्रवाई जारी

देहरादून :  उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी कड़ी कार्रवाई के तहत विजिलेंस टीम ने कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निरीक्षक जयबीर सिंह पर गैरसैण जनपद चमोली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के मालिक से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, उसकी बोईताल स्थित शराब की सब-दुकान का नियमित राजस्व देने के बावजूद भी निरीक्षक द्वारा निकासी पास न होने का भय दिखाया जा रहा था। इस कारण निरीक्षक जयबीर सिंह ने उससे रिश्वत की मांग की थी। सतर्कता विभाग को इस बारे में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई, जिसके तहत टीम ने आरोपी को तय की गई राशि लेते हुए उसके किराये के आवास, शक्ति नगर, कर्णप्रयाग में रंगे हाथ पकड़ा।

गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम द्वारा अभियुक्त के आवास और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में तलाशी और पूछताछ जारी है।

निदेशक सतर्कता, डॉ. वी. मुरुगेसन ने सफल ट्रैप ऑपरेशन के लिए टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 

error: Content is protected !!