विकासनगर। अवैध खनन की सूचना के बाद खान अधिकारी देहरादून के नेतृत्व में टीम द्वारा लगातार छापेमार कार्यवाही की जा रही है। खनन विभाग द्वारा की गई इस छापेमार कार्यवाही में टीम द्वारा तहसील विकासनगर और तहसील सदर से कुल आठ वाहनों को सीज करने के साथ ही 5 लाख से भी अधिक का जुर्माना लगाया गया।
शनिवार रात को जिला खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह द्वारा विभागीय टीम के साथ जनपद देहरादून में अवैध खनन परिवहन के विरूद्ध छापेमार कार्यवाही करते हुए तहसील विकासनगर दो हायवा, चार ट्रैक्टर ट्रॉली, एक लोडर बुल और तहसील सदर से एक डंपर को सीज कर 5 लाख से भी अधिक का जुर्माना लगाया गया। सीज किए गए सभी वाहनों को कागज़ी कार्यवाही करते हुए नजदीकी थाना/पुलिस चौकी की सुपुर्दगी में दिया गया। जिला खान अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। साथ ही जो लोग अवैध खनन करने में लिप्त पाए जायेंगे उन पर भी सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अवैध खनन रोकने के लिए गठित छापेमार टीम में कुमेर सलाल (खनिज पर्यवेक्षक),
योगेश सिंह रावत (सहायक खनिज पर्यवेक्षक),सागर रावत (खान निरीक्षक),आशीष गुप्ता, रंजित सिंह आदि मौजूद रहे।