News India24 uk

No.1 News Portal of India

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून में UK International London Beauty School का किया शुभारंभ…

 

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून में किया UK International London Beauty School का शुभारंभ, बोलीं- सेंटर से तैयार होंगे रोज़गार व स्वरोज़गार के लिए निपुण युवा

देहरादून : राज्य की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को देहरादून शहर में UK International London Beauty School का शुभारंभ किया।

सेंटर की शुरुआत करते हुए रेखा आर्या बोलीं कि यह प्रतिष्ठान स्किन, हेयर और ब्यूटी से जुड़ी विभिन्न सेवाओं का विख्यात संस्थान है और यहां से प्रशिक्षण पाकर हमारे युवाओं के सामने रोज़गार व स्वरोज़गार के अनेकों विकल्प खुल सकते हैं।

मंत्री रेखा आर्या ने UK International London Beauty School के संचालको और यहां से प्रशिक्षण पाने वाले सभी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशा व्यक्त की के ये युवा अपने कौशल से शहर और राज्य का नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम में मंत्री रेखा आर्या के अलावा सहारनपुर नगर से विधायक राजीव गुंबर, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी, प्रतिष्ठान के स्वामी लक्ष्मण दास बांगा, बाबू बांगा, बंटी बांगा, पंकज बांगा, तीरथ मुंजाल, हरीश मुंजाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!