News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने किया दो शातिर चोरों को 24 घंटे के अंदर चुराई गई 5 लाख रुपए के आभूषण के साथ गिरफ्तार

सेलाकुई-पुलिस ने बंद घर में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया और शातिर चोर को चोरी किए गए शत-प्रतिशत सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

थाना अध्यक्ष मोहन सिंह के द्वारा घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 14.05.2023 को वादी श्री सन्नी बिष्ट पुत्र धर्मसिंह बिष्ट निवासी खैरी अटक फार्म थाना सेलाकुई जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई पर तहरीर दी कि वह 25-04-2023 को सेलाकुई से अपने गांव टिहरी गढ़वाल चले गए थे और घर को बंद कर दिया गया था दिनांक 14-05-23 को जब वादी अपने गांव टिहरी गढ़वाल से वापस लौटे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी मे रखे सोने व चांदी के जेवर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में प्राप्त हुई वादी की तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर तत्काल अज्ञात अभियुक्त गण के विरुद्ध F.I.R NO-69/23 धारा 457/380 भादवी का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम गठित कर दी गई गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरौ का गहनता से जांच की और अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया 15 मई की शाम चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहे से आगे सिंहनीवाला रोड से रिजवान पुत्र शमशाद निवासी सलीम कोटा वाली गली सहसपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष को चुराई गई शतप्रतिशत ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त रिजवान ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए दिन के समय रेकी करता है और रात में बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देता है चोरी किए गए सामान को बेचकर वह अपने नशे की लत को पूरा करता है। थाना अध्यक्ष मोहन सिंह के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का व्यक्ति है और पूर्व में भी कई बार जेल की हवा खा चुका है।पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को माननीय आने में पेश किया। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में मोहन सिंह थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई उप निरीक्षक अनित कुमार,आरक्षी बृजपाल सिंह,आरक्षी बृजेश रावत,आरक्षी त्रेपन सिंह और आरक्षी फरमान अली शामिल रहे।

error: Content is protected !!