विकासनगर-पुलिस लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाए हुए हैं लगातार नशा तस्करी में लिप्त नशा तस्करों को पुलिस के द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार कर भेजा जा रहा है जेल। कुल्हाल पुलिस ने इसी अभियान के तहत काफी समय से नशा तस्करी में सक्रिय है महिला तस्कर साजदा उर्फ काकड़ी पत्नी स्व० इकलाख निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, कुल्हाल, थाना विकासनगर देहरादून, उम्र -50 वर्ष को चेकिंग के दौरान 156 ग्राम आवेदक चरस के साथ किया गिरफ्तार बताया जाता है कि महिला तस्कर अवैध चरस को बेचने की फिराक में थी और उक्त महिला काफी समय से अवैध नशे की बिक्री का कारोबार कर रही है पुलिस काफी समय से उक्त महिला तस्कर को रंगे हाथों पकड़ने की फिराक में थी जिसको कुल्हाल पुलिस टीम ने 150 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया और पुलिस ने अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में नशा तस्करी करने वालों को चिन्हित पर धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सैनी चौकी प्रभारी कुल्हाल कॉन्स्टेबल संजय, कॉन्स्टेबल रईस महिला कॉन्स्टेबल रीता शामिल रहे।