सहसपुर-थाना पुलिस ने लक्ष्मीपुर में इतवार की रात गाड़ी में रखे 11 सिलेंडर चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश करने में सफलता हासिल कर ली है। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को दो शादी चोरों को चोरी किए गए 11 सिलेंडर के साथ गिरफ्तार कर लिया और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन गुप्ता पुत्र राम कुमार गुप्ता निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून के द्वारा थाना सहसपुर में एक लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा उनकी गाड़ी में रखे 11 सिलेंडर चोरी कर लिए गए हैं दाखिला तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर तत्काल मु0अ0सं0- 157/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थानाध्यक्ष सहसपुर गिरीश नेगी द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम के द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की मदद से 24 घंटे के भीतर ही अभियुक्त गण 1- लोकेश भाटिया 2- जाकिर को आज दिनांक 19-06-2023 को चोरी गए 11 सिलेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के द्वारा अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया और पुलिस अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में लग गई।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक सनोज कुमार थाना सहसपुर, कांस्टेबल संदीप और कांस्टेबल जगजोत शामिल रहे।