विकासनगर- घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा को जान पहचान के व्यक्ति ने लिफ्ट देने के बहाने नशीला पदार्थ पिलाकर नाबालिग छात्रा के साथ लगातार अलग-अलग जगह ले जाकर दुराचार किया गया जिसको पुलिस ने छात्रा के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।
विकासनगर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह के द्वारा बताया गया कि 6 अगस्त के दिन वादिनी के द्वारा एक तहरीर दी गई जिसमें बताया गया कि उसकी पुत्री प्रातः लगभग 6:30 बजे स्कूल ड्रेस पहनकर स्कूल के लिए गई थी ना तो वह स्कूल पहुंची नही घर वापस आई हम लोग अपने रिश्तेदारों व आसपास अपने पुत्री की तलाश करते रहे लेकिन कोई पता नहीं चल पाया प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर तुरंत धारा 363 भादवी में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा जांच चौकी प्रभारी महोदय विवेक भंडारी के सुपुर्द की गई ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों को उक्त प्रकरण से अवगत कराया गया प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के द्वारा उ0नि0 विवेक भण्डारी के नेत्रत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया और मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरौ की चैकिंग व सर्विलास टीम की मदद लेते हुए मुखबीर तंत्र की सहायता से 9 अगस्त को आसन बैराज की तरफ आने वाले रास्ते से गुमशुदा को अभि0 रविन्द्र पुत्र चांदराम निवासी ग्राम जा रही थाना सोनीपत जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 40 वर्ष एक अल्टो कार रजिस्ट्रेशन नंबर DL12CC- 2658 के साथ पकड लिया गया।पुछताछ पर गुमशुदा / अपरहर्ता द्वारा बताया गया की वह रविन्द्र को पहले से जानती पहचानती थी जिसने स्कूल जाते समय दिनांक 06.08.2023 को अपनी गाड़ी में बैठा लिया था व गाड़ी में बैठते ही मुझे कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया था जिससे मैं बेहोश हो गई जब मुझे होश आया तो मैं हरिद्वार में थी रविन्द्र ने मेरे साथ अलग-अलग जगह पर गलत काम किया आज मुझे रविन्द्र आज मुझे घर छोड़ने आ रहा था व मुझे छोडकर यहां से भागने की फिराक में थे जिसके आधार पर धारा 376 ipc 5 (ठ)/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई व अभियुक्त रविन्द्र उपरोक्त घटना मे प्रयुक्त DL12CC- 2658(अल्टोकार ) के साथ गिरफ्तार किया गया अभि0 को आज मा0न्यायालय पेश कियाजायेगा ।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह,एसआई विवेक भंडारी,कांस्टेबल एसओजी जितेंद्र कुमार,आरक्षी 624 सोहन,कांस्टेबल 783 इकरार,महिला कांस्टेबल1257 आरती शामिल रहे।