देहरादून। टीवी शो निर्देशक राजीव सक्सेना ने अपने कार्यक्रम रसरंग बहार में इस बार देहरादून की कला संस्कृति, पर्यटन और प्रमुख हस्तियों को शामिल किया है। आकाशवाणी देहरादून की एंकर प्रतिभा नैथानी ने बताया कि यह कार्यक्रम जुलाई के दूसरे सप्ताह के शनिवार और रविवार को एपिक और कुछ अन्य चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। इसमें डीजीपी अशोक कुमार का साक्षात्कार भी शामिल है। यह साक्षात्कार उनकी पुस्तक ‘खाकी में इंसान’ को लेकर किया गया है। इनके अलावा इस टीवी शो में डॉक्टर विपुल कंडवाल, हिमालयन म्यूजियम और उत्तराखंड की लोक संस्कृति से जुड़े हस्तियों के साक्षात्कार भी प्रसारित किए जाएंगे। शो के संगीतकार शाश्वत और कैमरामैन जिम्मी भी देहरादून निवासी हैं।
No.1 News Portal of India