विकासनगर-परिवहन विभाग के ए.आर.टी.ओ सुशील निरंजन ने ओवरलोड और नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है क्षेत्र में लगातार ओवरलोड वाहनों की शिकायत मिल रही थी जिसको देखते हुए आरटीओ विकासनगर ने शनिवार देर रात अलग-अलग जगह वाहनों की चेकिंग की गई।
जिनमें खनन से ओवरलोड भरे 2 डंपरो के ओवरलोड में चालान काटे गए और एक ऑटो का भी चालान काटा गया जो परमिट में अंकित क्षेत्र से भिंन्न क्षेत्र में संचालित किया जा रहा था वहीं एक मैक्स गाड़ी जो कि दूसरे राज्य से संबंधित उत्तराखंड में राज्य का बिना टैक्स जमा कराएं घूमते पाए जाने पर उक्त वाहन को सीज कर दिया गया। आरटीओ की कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
वहीं एआरटीओ सुशील निरंजन से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा क्षेत्र में कुछ दिनों से ओवरलोड की शिकायतें अधिक मिल रही हैं।सड़क पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी नियम तोड़ने वाले और वाहनों में ओवरलोडिंग को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
संपादक-राजिक खान