विकासनगर ब्लॉक के प्रधान संगठन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की अगुवाई में संगठन के सदस्यों ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन कर कार्यालय में तालाबंदी की गई नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा बताया गया की प्रधान संगठन के द्वारा 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की जा रही है और इसी विरोध प्रदर्शन के चलते 10 जुलाई तक लगातार ब्लॉक परिसर में तालाबंदी की जाएगी और धरना प्रदर्शन भी जारी रहेगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से विकास नगर ब्लाक के प्रधान संगठन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और उनके सहयोगीयों के द्वारा अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।
प्रदर्शन करने वालों में कई ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार,रेखा देवी,संतोष देवी,सपना चौधरी,रेखा,नीरज कुमार,बिना रावत,रघुवीर तोमर,माधुरी,शशि,कल्लू राम,सुभाष चंद्र,जयदीप,रविता तोमर,कु.सोनू,उषा देवी,नरेंद्र सिंह,नेहा शर्मा,अरुण खत्री,प्रवेश,शशि आदि उपस्थित रहे।