News India24 uk

No.1 News Portal of India

मुख्यमंत्री को 12 सूत्रीय मांगो को लेकर विकासनगर ब्लॉक के प्रधान संगठन ने भेजा ज्ञापन साथ ही धरना प्रदर्शन कर कार्यालय में की तालाबंदी

विकासनगर ब्लॉक के प्रधान संगठन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की अगुवाई में संगठन के सदस्यों ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन कर कार्यालय में तालाबंदी की गई नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा बताया गया की प्रधान संगठन के द्वारा 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की जा रही है और इसी विरोध प्रदर्शन के चलते 10 जुलाई तक लगातार ब्लॉक परिसर में तालाबंदी की जाएगी और धरना प्रदर्शन भी जारी रहेगा।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से विकास नगर ब्लाक के प्रधान संगठन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और उनके सहयोगीयों के द्वारा अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।

प्रदर्शन करने वालों में कई ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार,रेखा देवी,संतोष देवी,सपना चौधरी,रेखा,नीरज कुमार,बिना रावत,रघुवीर तोमर,माधुरी,शशि,कल्लू राम,सुभाष चंद्र,जयदीप,रविता तोमर,कु.सोनू,उषा देवी,नरेंद्र सिंह,नेहा शर्मा,अरुण खत्री,प्रवेश,शशि आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!