नई दिल्ली: बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए विस्तार में उत्तराखंड के कद्दावर नेता अजय भट्ट को रक्षा राज्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. साऊथ ब्लॉक में अजय भट्ट को अहम जिम्मेदारी ऐसे समय में दी जा रही है जब सरकार के रक्षा सुधारों और खासतौर से थियेटर कमांड बनाने में बड़ी अड़चन आ गई है. अजय भट्ट ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली के साऊथ ब्लॉक स्थित रक्षा मंत्रालय में अपना कामकाज संभाला.
इस दौरान रक्षा सचिव, डॉक्टर अजय कुमार और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी आगवानी की. कामकाज संभालने के बाद अजय भट्ट ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. अजय भट्ट ने ट्वीट कर पीएम मोदी का भी धन्यवाद किया और प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के अभियान को सफल बनाने का प्रण किया. अजय भट्ट उत्तराखंड की नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और पूर्व में उत्तराखंड सरकार में कैबिनट मंत्री रह चुके हैं.
कई अहम समिति के हैं सदस्य
वे उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका भी निभा चुके हैं. मौजूदा लोकसभा में सांसद होने के साथ-साथ अजय भट्ट रक्षा मामलों की संसदीय समिति के सदस्य भी हैं. वे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति सहित कई अहम कमेटी के सदस्य भी हैं. आपको बता दें कि उत्तराखंड से सेना में बड़ी तादाद में सैनिक शामिल होते हैं और बड़ी संख्या में पूर्व-सैनिक भी मौजूद हैं. ऐसे में अजय भट्ट की जिम्मेदारी बेहद अहम हो जाती है.