News India24 uk

No.1 News Portal of India

फर्जी RT-PCR रिपोर्ट के सहारे घूमने आए 13 पर्यटको के साथ चार शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

देहरादून उत्तराखंड पुलिस ने पर्यटन को लेकर जारी किए कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने की कवायद शुरू करते हुए बड़ी कार्रवाई की. देहरादून और मसूरी घूमने के लिए पहुंचे ऐसे 13 ​पर्यटकों को क्लीमेंट टाउन में पकड़ा, जो अपने साथ RT-PCR रिपोर्ट तो कैरी कर रहे थे लेकिन फर्ज़ी. इन पर्यटकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन लोगों को भी गिरफ्तार किया जो इस पूरे फर्ज़ीवाड़े को अंजाम दे रहे थे।

उत्तराखंड पुलिस ने जब 13 पर्यटकों के पास फर्जी RT-PCR रिपोर्ट पाई तो इस मामले की जांच की और उन 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जो फर्ज़ी दस्तावेज़ बनवा रहे थे. इनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब तक करीब 100 RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट्स को पकड़ा जा चुका है।

आपको बता दें कि मसूरी और नैनीताल जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते हाई कोर्ट और जानकारों ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा बताया था. इसके बाद से सरकार ने उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर पहुंचने वाले लोगों के लिए कोविड प्रोटोकॉल जारी किया और 72 घंटों के भीतर की RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट को साथ रखना अनिवार्य किया था. जो पर्यटक यह रिपोर्ट साथ नहीं ला रहे हैं, उन्हें टूरिस्ट प्लेसों में एंट्री नहीं दी जा रही. साथ ही, अब पुलिस और प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेता भी दिख रहा है।

error: Content is protected !!