विकासनगर लखवाड़-व्यासी जल विद्युत परियोजना की अधिग्रहित परिसंपत्तियों के मामलों के निस्तारण और कार्ययोजना के संबंध में बैठक की गई, जिसमें फैसला लिया गया कि लखवाड़ व्यासी जल विद्युत परियोजना की अधिग्रहित भूमि और परिसंपत्तियों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कराए जाने के बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए। इसके बाद परिसंपत्तियों के सर्वेक्षण कार्य के लिए कमेटी गठित की गई।
मौके पर सर्वेक्षण कार्य के लिए पहुंचे एडीएम प्रशासन डा. शिवकुमार बरनवाल, एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, एसडीएम कालसी संगीता कन्नौजिया आदि अधिकारियों का लंबे समय से जुड्डो में धरना दे रहे बांध प्रभावितों ने घेराव किया। इस दौरान उन्होंने मांगें पूरी करने की मांग की। इस दौरान प्रशासन और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। ग्रामीणों ने जमीन के बदले जमीन की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। सर्वेक्षण करने गई टीम को विरोध झेलना पड़ा।