देहरादून: प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार खंडूरी के द्वारा वाहिद अहमद कुरेशी को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा के पद पर मनोनीत करते हुए उनसे अपेक्षा की की प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य वाहिद कुरेशी के द्वारा किया जाएगा जिसको लेकर अल्पसंख्यकों में खुशी का माहौल है।
जिस पर वाहिद कुरेशी के द्वारा प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया गया और यह कहा गया कि वह अपने पद की गरिमा में रहकर संगठन को मजबूत करने और प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना को घर-घर तक जाकर जागरूक करने का काम करेंगे। वहीद कुरैशी ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार खंडूरी जी जिनके मार्गदर्शन में चलकर जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा इस मौके पर अंकुश यादव (मीडिया प्रभारी), मोहम्मद इनाम (प्रधान जी), मोहम्मद रहमान ,मोहम्मद जाकिर ,मोहम्मद शराफत अली, मोहम्मद फैजान कुरैशी, गोविंद सिंह ,हमारे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री सुनीता जी, अमीना बानो, गुलशाना बानो और सुरेंद्र कुमार जी अन्य मौजूद रहे।