News India24 uk

No.1 News Portal of India

80 साल के बुजुर्ग घर बैठे पोस्टल बैलट से करेंगे मतदान, निर्वाचन आयोग ने दी राहत

देहरादून: कोरोना संक्रमण की रोकथाम और स्वास्थ्य के लिहाज से आगामी विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग ने 80 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों व दिव्यांगजनों को बड़ी राहत दी है।
ऐसे व्यक्ति घर से ही पोस्टल बैलेट के जरिये वोट दे सकेंगे। गुरुवार को जारी प्रेस बयान में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि अधिक उम्र वाले व्यक्तियों व दिव्यांगजनों को समय पर पोस्टल बैलेट भेज दिए जाएंगे। लिहाजा, स्वास्थ्य व शारीरिक अक्षमता के चलते कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित नहीं रहेगा।

ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के प्रयास किए जा रहे हैं और इनकी वास्तविक संख्या पता की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि अब भी 52 हजार से अधिक व्यक्ति मतदाता सूची से बाहर हैं। सभी पात्र व्यक्ति मताधिकार का प्रयोग कर पाएं, इसके लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।

निर्वाचन संबंधी किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस रावत ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए 64,531 नए फार्म प्राप्त हुए हैं। इनकी जांच कर पात्र व्यक्तियों के नाम शीघ्र मतदाता सूची में दर्ज कर दिए जाएंगे।

error: Content is protected !!