देहरादून: थाना सेलाकुई की पुलिस ने सारना नदी के पास चेकिग के दौरान बिहार के एक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित से 1 किलो 220 ग्राम गांजा बरामद करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपित बिहार से गांजा लाकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान वालों को बेचता है।
थानाध्यक्ष सेलाकुई मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि इन दिनों टीम गठित कर क्षेत्र में सघन चेकिंग कराई जा रही है। दारोगा रतन सिंह बिष्ट ने क्षेत्र में सुरागरसी कर नशा तस्करों को सूचीबद्ध किया। टीम गुरुवार की रात सारना नदी किनारे राजा का ढाबा के पास चेकिंग कर रही थी, इसी बीच एक युवक को रोक कर तलाशी ली तो उसके बैग से करीब एक किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान सूरज साहनी मूल निवासी ग्राम सुरा मोहम्मदपुर, थाना गायघाट, जिला मुजफ्फरपुर बिहार व हाल निवासी शिवनगर बस्ती सेलाकुई के रूप में बताई। थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपित सूरज साहनी ने पूछताछ में बताया कि उसका बिहार में काफी पिछड़ा इलाका है, जहां पर रोजगार की समस्या है। उनकी बस्ती के लोग गांजा की तस्करी करते हैं। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वह अपने परिचित व्यक्तियों को गांजा बेचता हे। औद्योगिक क्षेत्र में भी वह गांजा बेचने ही आया था, लेकिन इसी बीच पुलिस चेकिंग में पकड़ा गया। थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपित एक बार इसी वर्ष गांजा तस्करी करने के मामले में थाना सेलाकुई से जेल भेजा जा चुका है।