देश के कई राज्यों में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Covid-19 News Variant) तेजी से अपने पैर फैला रहा है. ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक बार फिर से कई राज्यों में प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने कोविड की तीसरी लहर (Covid-19 Third Wave) की संभावना को भी तेज कर दिया है. एमपी और यूपी के बाद ओमिक्रॉन संक्रमण के चलते अब गुजरात (Omicron in Gujarat) और हरियाणा सरकार ने भी राज्य में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Haryana) को लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
दूसरी ओर ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बाद महाराष्ट्र में आज से ही नाइट कर्फ्यू (Maharashtra Night Curfew) लगा दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन (New Guideline of Coronavirus) में कहा गया है कि रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.