News India24 uk

No.1 News Portal of India

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटी कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत झोंक रही है और सरकार में वापसी की कोशिश कर रही है। सोमवार को देहरादून पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर एलपीजी सिलिंडर की कीमत 500 रुपये के पार नहीं जाएगी।

भूपेश बघेल ने इस दौरान भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी का इंडेक्स राष्ट्रीय बेरोजगारी से ज्यादा है। यहां जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया था । लेकिन बदले में राज्य के लोगों को तीन मुख्यमंत्री, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और मंहगाई मिली। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब भाजपा की असलियत जान चुकी है।

वहीं, उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि पार्टी का रिसोर्स जेनरेशन पर फोकस रहेगा, हम कैसे अपने संसाधन बढ़ाएंगे इस पर हम अपने घोषणापत्र में एक अध्याय दे रहे हैं।

दूसरी तरफ, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत जैसे वरिष्ठ नेता भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाए गए हैं।

इसके अलावा, स्टार प्रचारकों की सूची में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज बब्बर, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और सलमान खुर्शीद के नाम भी शामिल हैं। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को सोमवार को 30 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी।

गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के उन 23 प्रमुख नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में संगठन चुनाव करवाने की मांग की थी। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

error: Content is protected !!