सहिया क्षेत्र में उठ रही पुलिस चौकी खोलने की मांग को पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। डीआईजी व देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में चकराता पुलिस की टीम ने साहिया में पुलिस चौकी के लिए जगह तलाशने का काम शुरू कर दिया है।
पुलिस अधिकारियों की इस पहल से क्षेत्र में शीघ्र पुलिस चौकी खुलने की उम्मीद प्रबल हो गई है।
हाल में हुई एक युवक की मौत की घटना के बाद से क्षेत्र में उठ रही पुलिस चौकी खोलने की मांग पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। चकराता पुलिस के एसआई निखिल चौधरी व उनके सहयोगी पुलिसकर्मी ने साहिया पहुंचकर पुलिस चौकी के लिए जगह तलाश की। इस दौरान उन्होंने साहिया बाजार स्थित मंडी परिसर का मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि डीआईजी व देहरादून के एसएसपी के दिशा-निर्देशन में यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौका मुआयना करने के संबंध में वह अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगै।
सिविल पुलिस को मिली युवक की मौत की जांच
कुछ दिन पूर्व विक्रम नामक युवक (18 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही थी। अब विक्रम की मौत की जांच राजस्व पुलिस से सिविल पुलिस को स्थानांतरित हो गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए पुलिस प्रशासन से मामले की जांच करने को कहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच थाना कालसी को भेजने के आदेश दिए हैं। थाना प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि घटना की जांच के संबंध में एक दो दिन में विधिवत आदेश प्राप्त हो जाएंगे, जिसके तुरंत बाद घटना की जांच शुरू कर दी जाएगी।