News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून शराब की दुकान में लगी भीषण आग लाखों की शराब के साथ सामान जलकर खाक

देहरादून में उस समय हड़कंप मच गया, जब देर रात एक शराब की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों की शराब समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया. गनीमत रही समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे आग अन्य दुकानों तक फैलने से बच गया.

देहरादूनः रायपुर थाना क्षेत्र के 6 नंबर पुलिया के पास स्थित एक शराब की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई. अल्कोहल ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग इतनी भीषण रूप से फैली कि देखते ही देखते लाखों की शराब समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक, रायपुर के रिंग रोड पर 6 नंबर पुलिया के पास एक वाइन शॉप पर आग की घटना उस समय घटित हुई, जब रात के समय कर्मचारी दुकान बंद कर वहां से निकल गए थे. प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि शराब की वजह से आग तेजी से फैल रही थी.

फिलहाल, आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं किसी शरारती तत्व ने तो इस घटना को नहीं अंजाम दिया. वहीं, समय रहते ही आग पर काबू पाया गया. जिससे आसपास की दुकानों को नुकसान होने से बचा लिया गया.

error: Content is protected !!