विकासनगर:कुल्हाल पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान में एक महिला नशा तस्कर को 10.50 गांव अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
कुल्हाल पुलिस चौकी इंचार्ज अमित रोड के द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों से क्षेत्र में इस महिला तस्कर की सूचना प्राप्त हो रही थी की तलाश में पुलिस टीम का गठन किया गया और महिला की तलाश में पुलिस ने 20/6/22 की रात्रि चेकिंग के दौरान कुल्हाल क्षेत्र, ग्राम कुंजा ग्रांट से एक अभियुक्ता को 10.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्ता की पहचान सोनम पत्नी कादिर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून हाल C/O आसिफ ग्राम कुंजा ग्रांट कोतवाली विकासनगर देहरादून के रूप में हुई महिला का पति पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है।अभियुक्ता के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्ता को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में SI अमित रोड़ चौकी प्रभारी कुल्हाल,का० 454 मोनू कुमार,का ०1747 मनदीप गिरी,का ०490 नरेश पंवार, म० का०336अनीता शामिल रहे। चौकी प्रभारी अमित रोड के द्वारा कहा गया कि नशा और मादक पदार्थों के विरुध लगातार अभियान जारी रहेगा।