News India24 uk

No.1 News Portal of India

पंजाबी एक्टर अपने लग्जरी शौक पूरे करने के लिए बना चोर, देहरादून ज्वेलर्स की दुकान से चुराए गहने

देहरादून: देहरादून के धर्मपुर स्थित हिमानी ज्वेलर्स में 12 अंगूठियां चोरी करने वाला आरोपित पंजाब एक्टर निकला। उसने अपने दोस्त के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

हिमानी ज्वेलर्स से चुराई 12 सोने की अंगूठी

महंगे शौक होने के कारण उसने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने शुरू किया था। नेहरू कालोनी के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि 21 जून को हिमानी ज्वेलर्स (निकट बाटा शोरूम हरिद्वार रोड धर्मपुर) में एक व्यक्ति अंगूठी लेने आया और मोल भाव के बहाने मौका पाकर 12 सोने की अंगूठी की ट्रे लेकर फरार हो गया।

सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें बाइक पर सवार दो युवक भागते हुए दिखे। पुलिस ने मोटरसाइकिल के नंबर का पता करते हुए दो आरोपितों हेमंत निवासी सदर बाजार दिल्ली और यश वर्मा निवासी महालक्ष्मी गार्डन गुरुग्राम हरियाणा को हरिद्वार से गिरफ्तार किया।

दोस्त की मोटरसाइकिल से दिया वारदात को अंजाम

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि अंगूठी की ट्रे हेमंत ने दुकान से उठाई थी, जिसमें 12 सोने की अंगूठी थी। हेमंत ने तीन अंगूठी यश वर्मा को दी और नौ अंगूठी खुद रखी। चोरी की योजना हेमंत ने बनाई थी। घटना वाले दिन उन्होंने अपने दोस्त योगेश से मोटरसाइकिल ली और कहा कि वह हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे हैं। वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर डबल टेप लगा दी।

घटना के बाद बाइक की नंबर प्लेट से हटाए टेप

घटना को अंजाम देने के बाद दोनों नंबर प्लेट से टेप निकाल दी और अपने कपड़े बदल दिए। हेमंत ने पूछताछ में बताया गया उसके ऊपर काफी कर्जा हो गया था। ऐसे में उसने आठ अंगूठियों से गुरुग्राम से 55 हजार रुपये का गोल्ड लोन लिया और अपना उधार चुकता किया।

आरोपित हेमंत का कपड़े का कारोबार था तथा पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी कार्य कर चुका है और महंगे शौक होने के कारण चोरी की घटनाओं में लिप्‍त हो गया।

error: Content is protected !!