राजधानी में हथियारों के बल पर बंधक बनाकर तीन घरों में लूट की घटना सामने आई है। जिससे हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक शिमला बाईपास स्थित गोरखपुर में लुटेरों ने घरवालों को हथियारों के बल पर बंधक बनाया और लाखों रुपये लूट को अंजाम दिया।
लूट के बाद बदमाश फरार हो गए।
पीडि़तों ने बताया कि लूट की घटना को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया। बदमाशों ने पीडि़तों के मोबाइल फोन पहले ही अपने कब्जे में ले लिए और करीब पौने घंटे तक लूट की घटना को अंजाम देते रहे। सूचना पर वसंत विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की।