देहरादून। डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने रविवार को कई दरोगाओं की नई तैनाती का आदेश किया। आदेश के तहत एसआईएस शाखा से जितेंद्र चौहान को कैंट थाने भेजा गया है। कविंद्र राणा को पटेलनगर थाने से एसएसआई डोईवाला बनाया गया है।
एसएसआई डोईवाला राज विक्रम सिंह को पुलिस कार्यालय लाया गया है। कृष्ण कुमार सिंह पुलिस लाइन से शहर कोतवाली, किशन देवरानी को पटेलनगर से डोईवाला थाना, कुलदीप सिंह को सेलाकुई थाने से नेहरू कॉलोनी, शोएब अली को एसएसपी कार्यालय से मसूरी, रमन सिंह बिष्ट को लाइन से रायपुर थाना भेजा गया है। दीन दयाल को लाइन से पटेलनगर, सतवीर सिंह को लाइन से पटेलनगर थाने, निखिलेश सिंह को लाइन से सहसपुर थाना और प्रेमा कांडपाल को पुलिस कार्यालय से राजपुर थाने भेजा गया है।