News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने एक महिला तस्कर को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार


विकासनगर: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुल्हाल पुलिस ने एक महिला को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

कुल्हाल चौकी प्रभारी अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि गांव क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान शिमला बाईपास स्थित अस्पताल के बगल से ग्राम कुंजा (कुल्हाल क्षेत्र )जाने वाले मार्ग से एक महिला गंगा पत्नी सतपाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कुंजा कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्ता के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्ता को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम में Si अमित कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून ,म०का० 290 आशा,का० 1056 राजेश चौहान शामिल रहे।

error: Content is protected !!