सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मावाला चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति कौसर पुत्र सुलेमान निवासी मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उम्र 37 वर्ष को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 5.24 ग्राम स्मैक बरामद किया है।
धर्मावाला पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी ने बताया कि पीर बाबा मजार सहारनपुर रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल होंडा शाइन UP11BR-9975 पुलिस को देख कर मोटरसाइकिल घुमा कर वापस भागने की कोशिश करने लगा तभी पुलिस टीम के द्वारा उस व्यक्ति को घेर घोटकर पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 5.24 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह स्मैक बेचने का कारोबार करता है और आसपास के इलाकों में स्मैक तस्करी करता है
पुलिस ने अभियुक्त की मोटरसाइकिल होंडा शाइन UP11BR-9975 को कब्जे में लेकर अभियुक्त कौसर के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी चौकी प्रभारी धर्मा वाला,का0 मन्दीप और कॉ0 रामगोपाल शामिल रहे।