News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया लूट का खुलासा, 3 को किया गिरफ्तार

विकासनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरबर्टपुर में बाइक सवार व्यक्ति की सोने की चैन लूट का 24 घंटे के भीतर पुलिस ने खुलासा कर दिया। लूट के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को लूट में इस्तेमाल की गई कार के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के द्वारा बताया गया कि दिनांक 09.07.2022 को श्री आशीष गुप्ता पुत्र स्व0 श्री साधुराम गुप्ता निवासी ढकरानी थाना विकास नगर देहरादून ने थाना विकासनगर पर आकर तहरीर दी कि दिनांक 07/07/2022 को रात्रि करीब 10:00 बजे वह एटनबाग से अपने घर ढकरानी की तरफ जा रहा था तो रास्ते में तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे रोककर उसकी पहनी गले की सोने की चेन गले से छीन कर भाग गए। शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर मु0अ0सं0 244/22 धारा 341,392 आईपीसी पंजीकृत किया गया। लूट की घटना के अनावरण हेतु तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया I पुलिस टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से आस पास के सीसीटीवी कैमरो एवम मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए दिनांक 10-07-2022 को तीन अभियुक्तों को लूटी हुई चैन के साथ पाँवटा रोड ढकरानी कोर्ट को जाने वाले सड़क के पास से घटना में प्रयुक्त कार संख्या UK 07 BT6507 के साथ गिरफ्तार किया गया I अभियुक्त गणों से लूटी हुई सोने की चैन बरामद होने पर धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्तों की पहचान फारुख पुत्र भूरा निवासी ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून उम्र 20 वर्ष,मोबिन पुत्र मतलूब हसन निवासी ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून उम्र 25 वर्ष और रियाजुल पुत्र मसूद निवासी ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है।

लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह कोतवाली विकासनगर,व0उ0नि0 दीपक मैठाणी,उ0नि0 पंकज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी चौकी हरबर्टपुर,उ0नि0 अर्जुन गुसाँई चौकी प्रभारी डाकपत्थर,कानि0 191 कुलदीप सिंह ,कानि0 142 मोहन कुमार,कानि0 1246 रजनीश कुमार, कानि0 510 गणेश नेगी,कानि0 173 तेजपाल,कानि0 1711श्रीकान्त मलिक,कानि0 नवीन कोहली SOG देहात,कानि0 जितेन्द्र SOG देहात शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: