News India24 uk

No.1 News Portal of India

विकासनगर-नौगांव हाईवे होगा ऑल वेदर रोड में शामिल, देर से जागी उत्तराखंड सरकार

देहरादून: विकासनगर से लेकर उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती सांकरी तक जाने वाली सड़क को ऑलवेदर रोड में शामिल किया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से इस जानकारी के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा गया है।

इसके साथ ही उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल के विकासनगर सांकरी सड़क को ऑलवेदर रोड परियोजना में शामिल करने की मांग पत्र को भी मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में सलंग्न किया है. विकासनगर सांकरी सड़क को ऑल वेदर रोड में शामिल करने के लिए पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया है।

उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने देहरादून भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बीते माह विकासनगर-डामटा-नौगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के समीप यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जा रहे मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में 28 यात्रियों ने जान गंवाई थी. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास और पुरोला विधायक ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था. उन्होंने हादसे का मुख्य कारण सड़क का संकरी होना पाया गया।

इसके बाद पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस हाईवे को ऑलवेदर रोड में शामिल करने की मांग की थी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बारे में एक पत्र केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा था।

पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मुहर लगाकर उक्त सड़क को ऑलवेदर रोड में शामिल करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस सड़क में जहां विकासनगर से नौगांव तक करीब 95 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग 123 का हिस्सा है. वहीं उसके बाद नौगांव से मोरी तक स्टेट हाईवे और मोरी से सांकरी तक ग्रामीण सड़क शामिल है।

इस हाईवे के बनने से देहरादून सहित टिहरी और उत्तरकाशी जनपद के लोगों को लाभ मिलेगा. इसके अलावा सड़क संकरी होने के कारण जो दुर्घटनाएं होती थीं, उस पर भी लगाम लगेगी. साथ ही चारधाम यात्रा भी सुगम होगी. दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि इस परियोजना से उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र के पर्यटन और बागवानी को भी लाभ मिलेगा।

error: Content is protected !!