देहरादून: नए एसएसपी कार्यभार संभालते ही आईपीएस दलीप सिंह कुंवर एक्शन में दिखाई दिये।आज उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. उन्होंने कहा ड्रग्स, ट्रैफिकिंग, भू-माफियाओं सहित संदिग्ध लोगों पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा. उन्होंने कहा देहरादून की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को भी व्यवस्थित करने पर वे काम करेंगे।
पारंपरिक पुलिसिंग पर जोर:
आईपीएस दलीप सिंह कुंवर ने देहरादून एसएसपी का कार्यभार संभालते ही कहा कि हमें पारंपरिक पुलिसिंग की ओर फिर से आना होगा. इसके लिए हमें सबसे पहले थाना, चौकी स्तर पर बीट पुलिसिंग पर जोर देना होगा. मुखबिर तंत्र को एक बार फिर से सक्रिय करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने गश्त बढ़ाने और मैनुअल पुलिसिंग पर जोर दिया।
देहरादून SSP दलीप सिंह कुंवर ने संभाला चार्ज
पीड़ितों की शिकायत पर सुनवाई न करने वाले थानाध्यक्ष नपेंगे: एसएसपी दलीप सिंह ने साफ तौर पर जोर देते हुए कहा कि पीड़ितों की शिकायत पर सुनवाई न वाले थाना प्रभारियों को बख्सा नहीं जाएगा. एसएसपी ने कहा इस महत्वपूर्ण विषय पर एक दिन बाद यानी कल से ही थाना चौकी को इस मामले में जवाबदेह बनाया जाएगा, अगर किसी भी तरह वास्तविक शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होती तो हर हाल में थाना प्रभारी पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ड्रग्स एवं भू माफियाओं के साथ सांठगांठ करने वाले थाना प्रभारी पर भी गैंगस्टर लगाई जाएगी:
राजधानी देहरादून में भू-माफियाओं पर बोलते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने साफ संदेश दिया कि जितनी भी शिकायतें भू-माफियाओं के रूप में प्रॉपर्टी फर्जीवाड़े से जुड़ी हैं, उन्हें दूर किया जाएगा. इसके लिए जनपद पुलिस की राजस्व-जिला प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त कमेटी गठित की जाएगी.
जमीन प्रॉपर्टी फर्जीवाड़े और भू माफियाओं पर जांच पड़ताल कर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट गैंगस्टर जैसी प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. राजधानी देहरादून में भू-माफियाओं के आतंक को लेकर एसएसपी दलीप सिंह कुवर ने सख्त लहज़े में संदेश दिया कि जो भी थाना-कोतवाली पुलिस प्रॉपर्टी फर्जीवाड़े और भू माफियाओं के साथ मिलीभगत में पाए जाएंगे, उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी अपराधियों के तर्ज पर गैंगस्टर की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
भिक्षावृत्ति और संदिग्ध लोगों पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई:
राजधानी देहरादून के चौक-चौराहों पर भिक्षावृत्ति की आड़ में संदिग्ध लोगों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश एसएसपी दिलीप सिंह ने दिए. एसएसपी ने कहा भिक्षावृत्ति और देहरादून के कई इलाके जिगनी इंडस्ट्रियल एरिया भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाके मलिन बस्ती वाले इलाके इन सभी जगह सत्यापन का विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसका असर एक दिन बाद से ही देहरादून में देखने को मिलेगा. एसएसपी दलीप सिंह का मानना हैं कि देहरादून में काफ़ी संख्या में बाहरी राज्यों से संदिग्ध लोग घूम रहे हैं. इन पर हर हाल में लगाम लगाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।