देहरादून:धर्मावाला पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत धर्मावाला पुलिस ने पीर बाबा मजार के पास धर्मावाला से दो अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान 440 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश अनुसार नशे की रोकथाम के लिए लगातार धर्मवाला पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं अवैध रूप से नशे की बिक्री और खरीद फरोख्त करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है मुखबिर द्वारा सूचना पर टीमली पीर मजार के पास मेहरबान पुत्र जिंदा हसन निवासी नौगांव थाना मिर्जापुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष और फारुख पुत्र राकिब निवासी नौगांव थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष को 210 ग्राम 230 ग्राम कुल 440 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया और न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।पुलिस टीम में उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी चौकी प्रभारी धर्मावाला और का० संदीप और मंदीप शामिल रहे।