देहरादून:धर्मावाला पुलिस लगातार अवैध रूप से नशा तस्करी करने वालों की कमर तोड़ते हुए दो शराब तस्करों को हरियाणा नंबर की कार में 18 पेटी आवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति कार में चंडीगढ़ से शराब की पेटीयाॅ भरकर पहुंच रहे है तभी चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी ने एक पुलिस टीम गठित की और चेकिंग शुरू कर दी तभी एक सफेद रंग की इटियोस कार कार संख्या HR29AD -4393 को रोककर चैक किया गया जिसमें दो व्यक्ति प्रमोद पुत्र मेहर सिंह माफी माजरा चंडीगढ़ उम्र 32 वर्ष और संदीप पुत्र सूरजभान निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष बैठे थे गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी की डिग्गी में 18 पेटी अंग्रेजी शराब किंग गोल्ड स्पेशल व्हिस्की चंडीगढ़ ब्रांड बरामद हुई। पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन मैं प्रयुक्त कार कब्जे में लेते हुए 18 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त गणों को उनके अपराध के बारे में जानकारी देते हुए अन्तर्गत धारा 60 / 72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।