देहरादून के विकासनगर के ब्राइट एंजेल्स पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा जूमे के दिन (शुक्रवार) दोपहर बाद छुट्टी किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।इस मामले में शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने कार्रवाई की बात कही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने स्कूल में छूट्टी के नियम बनाए गए हैं और गजटेड छुट्टी घोषित हैं। कोई भी इससे अलग उलंघन करेगा तो कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री ने यह बात आज चमोली दौरे के दौरान कही।
स्कूल प्रबंधन ने 2 दिन पूर्व शुक्रवार को आधा घंटा पहले छुट्टी करने का एलान कर दिया था जिसको लेकर हिंदू समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश पैदा हो गया है और लोगों ने इसका विरोध भी किया था जिसको लेकर स्कूल प्रबंधन ने अपना आधा घंटा पहले शुक्रवार के दिन छुट्टी देने का फैसला वापस ले लिया और प्रशासन के हस्तक्षेप करने पर लिखित में माफीनामा भी लिख कर देना पड़ा।
आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व ब्राइट एंजल स्कूल के प्रबंधन ने शुक्रवार के दिन आधा घंटा पहले पूरे स्कूल की छुट्टी करने का नोटिस जारी कर दिया था जिसको लेकर स्कूल में पढ़ने वाले हिंदू समुदाय के बच्चों के अभिभावकों में रोष पैदा हो गया और चंद घंटों में ही सोशल मीडिया के माध्यम से मामला तूल पकड़ गया और विभिन्न हिंदू संगठन शुक्रवार के दिन आधा घंटा पहले छुट्टी देने का विरोध करने लगे और उनका आरोप था कि स्कूल संस्थापक एक विशेष समुदाय से संबंध रखता है जिसको लेकर उसने जुम्मे के दिन आधा घंटा पहले 12:30 बजे छुट्टी करने का ऐलान कर दिया जोकि नियम विरुद्ध है जो शिक्षा नीति राज्य में लागू है उसी के तहत स्कूल प्रबंधन को कार्य करना चाहिए
यहां तक कि क्षेत्र विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भी स्कूल प्रबंधक द्वारा इस तरह जुम्मे के दिन छुट्टी के समय से आधा घंटा पहले छुट्टी देने को गलत ठहराया यहां तक कि क्षेत्रीय विधायक ने यह भी कहा कि यदि इस्लामी तरीके से स्कूल चलाना चाहते हैं तो स्कूल बंद करके मदरसा चालू कर दे लेकिन स्कूल की आड़ में इस्लामिक कट्टरपंथी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने भी टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच कर रहे हैं खंड शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल प्रबंधन ने मांगी क्षमा
प्रशासन के निर्देश पर स्कूल प्रबंधक द्वारा निर्णय लिया गया कि स्कूल प्रत्येक दिन पूर्व की तरह ही जारी रहेगा। स्कूल प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को 12:30 तक ही खोले जाने वाले निर्णय से स्थानीय व्यक्तियों व अविभावकों को यदि किसी प्रकार का कष्ट हुआ हो, उसके लिए स्कूल प्रबंधन क्षमा प्रार्थी है।